मुंबई: अभिनेता प्रतीक बब्बर का कहना है कि अगर उनकी मां दिवंगत अभिनेत्री स्मिता पाटिल के जीवन पर फिल्म बनी तो उन्हें काफी अच्छा लगेगा और वह चाहते हैं कि इसका नाम ‘ एक थी स्मिता ’ हो. प्रतीक ने कहा , ‘‘लोगों ने मेरी मां के जीवन पर फिल्म को लेकर बातें की है. और मैं इसे लेकर उत्साहित हूं. उनकी छोटी सी जिंदगी थी लेकिन वह असाधारण थी. यह खास है. उनपर फिल्म बनी तो मुझे काफी अच्छा लगेगा.’’
हिंदी और मराठी सिनेमा की सबसे उम्दा अभिनेत्रियों में मानी जानी वाली स्मिता ने एक दशक से थोड़ा ज्यादा लंबे अपने करियर में 80 से ज्यादा फिल्में कीं और अपनी बेजोड़ अदाकारी से खुद को भारतीय सिनेमा के इतिहास में अमर कर दिया.
यह पूछे पर कि स्मिता की कहानी बयां करने को लेकर उन्हें किसी तरह की कोई शंका या चिंता है , प्रतीक ने कहा , ‘‘ मुझे दिक्कत नहीं है. मुझे नहीं पता कि मेरा परिवार इसे कैसे लेता है. मैं इसके लिए हरी झंडी देने वाला अकेला इंसान नहीं हो सकता. यह पूरे परिवार का फैसला होगा. यह एक संवेदनशील विषय है. लेकिन एक खूबसूरत विचार जरूरत है. ’’
स्मिता ने राज बब्बर से शादी की थी और 1986 में महज 31 वर्ष की उम्र में वे दुनिया छोड़कर चली गयीं. प्रतीक को जन्म देने के मुश्किल से दो हफ्ते के बाद ही कुछ स्वास्थ्य जटिलताओं के कारण उनका निधन हो गया.
लाखों दिलों को तोड़ प्रियंका चोपड़ा ने ब्वॉयफ्रेंड निक जोनास से की सगाई, इसी साल शादी की अटकलें
31 वर्षीय अभिनेता ने कहा , ‘‘ मुझे अब भी उनकी काफी याद आती है. वह काफी प्रेरणादायी रही हैं. मैंने उनकी सभी फिल्में देखी हैं लेकिन मैं वह ‘ भूमिका ’ में सबसे अच्छी लगीं. ’’
प्रतीक इस समय अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित अपनी आगामी फिल्म ‘ मुल्क ’ के प्रचार के व्यस्त हैं. फिल्म तीन अगस्त को रिलीज होगी.